Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

म के वनवास की खबर सुन दशरथ की मंच पर हो गई मौत,


  • बिजनौर। जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं कि लोगों को उसपर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हो गया। बिजनौर के अफजलगढ़ के हसनपुर में यहां रामलीला में लंबे समय से दशरथ का अभिनय अदा कर रहे शख्स की अदाकारी कब इस कदर जीवंत हो जाएगी किसी को लेशमात्र भी अंदाजा नहीं था।

बड़े और सबसे लाडले बेटे राम के वनवास की खबर सुनते ही दशरथ का रोल प्ले कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र कश्यप हे राम कहकर गिर पड़े। इधर दर्शक उनके अभिनय पर ताली बजाते रहे पर किसी को क्या पता था कि वो उस अभिनय को जी गए हैं। अब राजा दशरथ का रोल करने वाले राजेंद्र कश्यप इस दर्द के साथ दुनिया से चले गए हैं।

दशरथ की भूमिका निभा रहे एक पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र कश्यप बेटे राम के लिए 14 साल के वनवास की घोषणा करने के बाद मंच पर गिर गए, तो लोगों को लगा यह उनके शानदारा अभिनय का हिस्सा है, और जमकर तालियां बजने लगीं। पर यह अभिनय नहीं था बल्कि उनकी मौत हो चुकी थी। 62 वर्षीय कश्यप जब दर्शकों के ताली बजाने के बाद भी नहीं उठे, तो उनके सह-कलाकारों को लगा कि कुछ मामला कुछ गड़बड़ है।