Latest News करियर नयी दिल्ली

NTA आज जारी कर सकता है जेईई मेन सेशन 4 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड,


  1. JEE Main Session 4 Admit Card 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE MAIN) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं। ऐसा अनुमान पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए लगाया जा रहा है।

जेईई मेन 2021 सेशन 4 एग्‍जाम के लिये रजिस्‍ट्रेशन करने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। ऐसे में बता दें कि नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (NTA) जल्‍द ही सेशन-4 के लिये एडमिट कार्ड (JEE Mains 2021 session 4 admit cards) जारी कर सकती है। छात्र JEE Mains की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26, 27 और 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर 2021 को देश भर के निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। वहीं, परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 5 सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं। उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैंक और स्कोरकार्ड 15 सितंबर तक जारी किया जा सकता है।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

– ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

– अपना पर्सनल डिटेल्स सबमिट करें।

– एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

– एडमिट कार्ड की प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।