News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

यमुना में बने जहरीले झाग में दिल्ली के श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय से सोमवार से शुरू हो गया है। त्योहार मनाने के क्रम में दिल्ली में श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के पहले दिन छठ पूजा के पहले दिन यमुना नदी में जहरीले झाग के बीच स्नान किया। यहां पर मौजूद एक ​श्रद्धालु महिला ने बताया कि यहां पानी बहुत गंदा है, लेकिन छठ पूजा में नहाना पड़ता है इसलिए हम नहाने आए हैं।

दिल्ली में छठ घाट तैयार

दिल्ली ही नहीं, बल्कि एनसीआर के शहरों के ज्यादातर घाटों की सफाई व रंग-रोगन का काम किया गया है। कृत्रिम तालाबों में टैंकरों के माध्यम से पानी भरा गया है, वहीं पूजा समितियों ने गली-मोहल्लों में बने पार्कों में बने कृत्रिम घाटों को श्रद्धालुओं के लिए सजा दिए हैं। घाटों पर देर शाम के बाद रौनक बढ़ गई है। आइटीओ स्थित यमुना नदी के किनारे बना कृत्रिम छठ घाट भी पूजा के लिए तैयार है। घाट को देखने आए श्रद्धालुओं के साथ समिति के सदस्यों में उत्साह नजर आया।

समिति के सचिव बैरिस्टर सिंह ने बताया कि देर से मिली अनुमति से घाट को तैयार करने में परेशानी तो जरूर हुई है, लेकिन घाट का काम लगभग पूरा हो गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार घाट में 100 से अधिक लोगों के आने की संभावना है। पूजा के लिए रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया है। नहाय खाय से घाटों में श्रद्धालुओं के आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि यहां वर्ष 1982 से हर्षोल्लास से छठ पूजा आयोजित की जा रही है। आयोजन में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए छठ मनाएंगे।