News TOP STORIES उड़ीसा नयी दिल्ली बंगाल

यास चक्रवात: पीएम मोदी ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल का किया हवाई सर्वेक्षण


  • यास चक्रवात ने बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यास चक्रवात की वजह से हुई क्षति का जायजा लिया. यास चक्रवात के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण में ओडिशा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया. इसकी जानकारी पीएमओ ने दी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की यास चक्रवात की वजह से हुई तबाही का जायजा लिया. इस दौरान पीएम के साथ राज्यपाल गणेशी लाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान प्रताप सारंगी ने बीजू पटनायक मौजूद रहे.