Post Views:
459
श्रीनगर, : कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि स्थानीय युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाने और बरगलाने वाले तत्वों को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंदी बनाया जा रहा है। इन तत्वों को देश के अन्य भागों की जेलों में भेजा जा रहा है। दक्षिण कश्मीर के गुंडीपोरा (पुलवामा) में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए आइजीपी ने कहा कि पुलिस ने नागरिक प्रशासन व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकी संगठनों में स्थानीय युवाओं की भर्ती रोकने के लिए एक बहुआयामी कार्ययोजना तैयार की है।