News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

यूक्रेन में भारतीय राजदूत ने कहा- जब तक हमारे लोग देश नहीं पहुंच जाते, दूतावास काम जारी रखेगा


कीव, । रूस द्वारा गुरुवार को सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद यूक्रेन में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। यह देखकर भारत सरकार की भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं। यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनको पिछले कुछ दिनों से एयरलिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन अभी भी वहां काफी संख्या में छात्र और नागरिक फंसे हुए हैं। इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे जहां हैं वहीं रहें। यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि हमारा दूतावास खुला है और लगातार काम कर रहा है। युद्ध के चलते एयर स्पेस बंद कर दिया गया है जिसके चलते स्पेशल फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। इस स्थिति में मेरी यहां यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि आप जहां हैं, वहीं पर रहें। वहीं कीव के भारतीय दूतावास ने देश में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए यूक्रेन सरकार को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेन से हर भारतीय वापस भारत नहीं पहुंच जाता है तब तक भारतीय दूतावास यहां काम जारी रखेगा। उन्होंने आगे कहा, हम यहां प्रशासन के संपर्क में हैं। भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क हैं और यहां फंसे भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं।