न्यूयॉर्क, : रूस और यूक्रेन संकट पर अमेरिका अपनी नजर बनाए हुए है। अमेरिका यूक्रेन को हर संभव मदद दे रहा है, तो वहीं रूस पर उसने कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु तबाही का खतरा अपने चरम पर है। बाइडन की यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है, जब रूस लगातार यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दे रहा है।
पुतिन को मैं जानता हूं अच्छे से : बाइडन
साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने वाशिंगटन हाउस में प्रेस से बात करते हुए कहा कि पुतिन एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं बेहद अच्छी तरह जानता हूं और जब वह परमाणु या रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात करते हैं, तब वह मजाक नहीं कर रहे होते हैं। बाइडन ने कहा कि हमने कैनेडी और क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से इस स्तर की परमाणु तबाही की संभावना का सामना नहीं किया है।
रूस पर रख रहे सतर्क नजर: बाइडन
उन्होंने कहा कि पुतिन की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से इस तरह के सबसे बड़े जोखिम को लाने की धमकी देती है। क्यूबा मिसाइल संकट के बाद पहली बार हमें परमाणु हथियारों के उपयोग पर एक सीधा खतरा है। साथ बाइडन ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह पुतिन पर सतर्क नजर रख रहे हैं और वह कैसे प्रतिक्रिया दे सकते हैं इस पर अमेरिका की पूरी नजर है।
रोपीय यूनियन के नेताओं की हो रही बैठक
वहीं, दूसरी ओर रूस द्वारा यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच पावर संकट झेल रहे 44 देशों के नेता गुरुवार को चेक गणराज्य में मिले। इस समिट में यूरोपीय यूनियन के 27 सदस्य देशों के साथ ही ब्रिटेन, तुर्किये और बाल्कन देशों के नेता भी भाग ले रहे हैं। क्षेत्रीय देशों में केवल रूस और उसके सहयोगी बेलारूस के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है।