News TOP STORIES नयी दिल्ली

यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, विधानसभा चुनावों पर होगी बात


नई दिल्ली, । आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान चुनावों को लेकर भी बात हो सकती है।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने ट्वीट कर बतया, ‘भारतीय यूथ कांग्रेस आईवाईसी मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक 2020-21 आयोजित करने के लिए तैयार है।’

बता दें कि चुनाव आयोग ने 26 फरवरी को असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत मतदान 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच होगा और मतों की गिनती 2 मई को की जाएगी।