Latest News करियर राष्ट्रीय

यूपीएससी ने एनडीए और एनए I मार्क्स किए घोषित, upsc.gov.in पर ऐसे कर पाएंगे चेक


नई दिल्ली, । यूपीएससी ने एनडीए और एनए I परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद आयोग ने मार्क्स रिलीज कर दिए हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने (Union Public Service Commission) ने एनडीए और एनए I परीक्षा के अंक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को नंबर का पीडीएफ दिखने लगेगा, जिसमें वह अपने स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट और आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजों को देखा जा सकता है।

UPSC NDA Marksheet 2021: यूपीएससी ने एनडीए और एनए I परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

एनडीए और एनए I मार्क्स चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में जाएं। अब “उम्मीदवारों के अंक” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सफल उम्मीदवारों के अंकों की जांच के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लेकर रख लें।