पटना

यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस मेन का रिजल्ट जारी


पटना (आससे)। यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षाए 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 28 फरवरी से सात मार्च 2021 तक चली यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मेन एग्जाम में बैठे थे, वे अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की कुल 90 रिक्तियां भरी जायेगी। मेन एग्जाम में सफल सभी स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।

यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 के इंटरव्यू दो अगस्त से शुरू किया जायेगा। इंटरव्यू के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। इंटरव्यूए यूपीएससी धोलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नयी दिल्ली में आयोजित की जायेगी। सफल हुए अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी होगा।