लखनऊ(एजेंसी)। राज्य की 26 जिलों की 26 नगर पंचायतों का चयन पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत के लिए किया गया है। इन चयनित नगर पंचायतों का सुनियोजित तरीके से विकास करते हुए आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। यह फैसला नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने लिया है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि बढ़ते शहरीकरण को सुनियोजित ढंग से विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में प्रति वर्ष एक छोटी व पिछड़ी नगर पंचायतों का चयन कर उनमें अवस्थापना संबंधी सुविधाओं के समुचित विकास के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के नाम से योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 26 जनपदों की नगर निकायों का चयन कर उन्हें आदर्श नगर पंचायत बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य के अन्य जिलों से भी प्रस्ताव आ गए हैं, जल्द ही अन्य जिलों की नगर पंचायतों का चयन भी कर लिया जाएगा। चयनित निकायों में सभी घरों में शुद्ध पेयजल की पाइप वाटर सप्लाई की व्यवस्था, सेप्टेज मैनेजमेंट की व्यवस्था, आन्तरिक गलियों, सड़कों में डामर रोड, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, साइड पटरी, दोनों साइड नालियां, जल निकासी, फुटपाथ का निर्माण, सड़कों के निर्माण से पूर्व विद्युत तथा टेलीफोन के तारों को अंडर ग्राऊंड किया जाना, आबादी वाले क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर लाइट, एलईडी लाइट, सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करना, तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जल संग्रहण क्षेत्र का संरक्षण, मुख्य चौराहों, सड़कों का निर्माण, पार्क, खेल के मैदान का निर्माण, सामुदायिक केन्द्र का निर्माण तथा गौशाला निर्माण आदि कार्य होंगे।
Related Articles
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी,
Post Views: 410 लखनऊ, । 33 वर्ष पुराने एक आपराधिक मामले में सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने पर एमपी-एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अभियुक्त अरशद उर्फ मोहसिन रजा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। मोहसिन रजा भाजपा सरकार में मंत्री हैं। विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने मोहसिन रजा की […]
Delhi : यूपी पुलिस की मुठभेड़ से बचने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर की फायरिंग, गिरफ्तार
Post Views: 505 नई दिल्ली, । यूपी पुलिस की मुठभेड़ से बचने के लिए मेरठ के एक बदमाश ने पैंतरा चला। बदमाश ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर पहुंचकर दिन दहाड़े गोली चला दी। कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान अरमान (21) […]
योगी सरकार के मंत्री ने केजरीवाल पर साधा निशाना,कहा-जल्दी में लिया गया फैसला
Post Views: 722 लखनऊ: कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बाद राजधानी में लॉकडाइन लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने केजरीवाल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि, मजदूरों को दिल्ली बॉर्डर पर लाकर छोड़ दिया गया वे परेशान हो रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री […]