यूपी के एसपीजीआइ में हुआ था मंत्री के पिता का निधन
बता दें कि मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर निवासी दयाशंकर सिंह यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं। वे योगी सरकार के परिवहन मंत्री हैं। नौ जुलाई को उनके पिता विंध्याचल सिंह का निधन लखनऊ एसपीजीआइ (SPGI) में इलाज के दौरान हो गया था। पांव में फ्रैक्चर होने के बाद 21 जून को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता के निधन के बाद दयाशंकर सिंह काफी भावुक हो गए थे। पिता के साथ ट्विटर पर उन्होंने तस्वीर भी शेयर की। उनका शव यूपी से बिहार लाया गया। यहां गंगा घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। बुधवार को श्रद्धांजलि सभा होगी। इसमें योगी आदित्यनाथ समेत अन्य के आने की बात कही गई है।
यूपी के डीएम-एसपी ने बिहार आकर लिया तैयारियों का जायजा
योगी के आगमन के मद्देनजर छोटका राजपुर में प्रशासनिक चहलकदमी तेज हो गई है। तैयारी के तहत गांव में तेजी से हेलीपैड बनाने का काम जारी है। मंगलवार को बलिया के जिलाधिकारी एवं एसपी ने गांव पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। हेलीपैड का निरीक्षण भी किया। डुमरांव के एएसपी श्री राज भी मौके पर मौजूद रहे।