Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ स्वास्थ्य

यूपी: कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले,


  • यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आंकड़े इसकी गवाही भी देते हैं. दरअसल, बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 6725 नए मामले सामने आए हैं.

लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 6725 नए मामले सामने आए हैं. अच्छी बात रही कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी अवधि में 13,950 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. इस तरह से यूपी में रिकवरी रेट 91.8% हो गया है. बता दें कि प्रदेश में कुल 1,16,000 एक्टिव केस हैं. पॉजिटिविटी रेट 3.6 फीसदी हो गया है. रिकवरी रेट 91.8 फीसदी और सीएफआर 1.1 फीसदी है.

62 हजार गांव में नहीं मिला कोरोना संक्रमण
उधर, यूपी में एक्टिव केस की संख्या में 62.54% की गिरावट आई है. उधर, योगी सरकार के टेस्ट ट्रेस और ट्रीट की नीति और जागरूकता अभियान के कारण प्रदेश के 62 हजार गांव संक्रमण से बचे हैं. दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 90 हजार गांव में से 62 हजार गांव में कोरोना संक्रमण नहीं मिला है. सिर्फ 28 हजार गांव में सीमित संख्या में संक्रमण पाया गया. बता दें कि 74 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां गांव-गांव जाकर संक्रमितों की पहचान कर रहे हैं.

यूपी में रिकॉर्ड टेस्टिंग जारी
सूबे में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना की जांच की जा रही है. 24 घंटे में यूपी में 2 लाख 91 हजार 156 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश में अब तक 4 करोड़, 58 लाख, 22 हजार 509 टेस्ट किए गए हैं.