Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से होंगे शुरू, यहां से चेक करें एप्लीकेशन फीस सहित अन्य डिटेल


 

Hero Image
UP DELEd Form 18 सितंबर को updeled.gov.in पर होंगे उपलब्ध।

 नई दिल्ली। डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा यूपी डीएलएड एडमिशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 18 सितंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

आवेदन के लिए पात्रता एवं मापदंड

यूपी डीएलएड (बीटीसी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। एससी/ एसटी वर्ग ने स्नातक 45% अंकों के साथ पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।