Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी पंचायत चुनाव: उन्‍नाव में बवाल के बाद फायरिंग, प्रधान प्रत्‍याशी के पिता को लगी गोली


  • उन्नाव, : यूपी में त्र‍िस्‍तरीय पंचायत चुनाव में आज तीसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं। राज्य के 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच उन्‍नाव में बवाल की खबर सामने आई है। उन्‍नाव के चर्चित माखी थाना के जगदीशपुर गांव में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग कर दी। एक प्रत्याशी के पिता को गोली लगी है। परिजन उन्‍हें कानपुर के हैलट अस्पताल ले गए हैं। इस मामले में एएसपी शशि शेखर ने बताया कि थाना माखी में बलबा और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें प्रत्याशी गंगा प्रसाद के पुत्र हिस्ट्रीशीटर अंशू यादव उर्फ अनुराग यादव निवासी जगदीशपुर थाना माखी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

घायल को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

जानकारी के मुताबिक, गांव में हिस्ट्रीशीटर के पिता गंगाप्रसाद यादव और जयदीप सिंह प्रधानी का चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोनों प्रत्याशी आमने सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा क‍ि गंगाप्रसाद के पुत्र ने समर्थकों के साथ फायरिंग कर दी। प्रत्याशी जयदीप सिंह के पिता सुमंत सिंह को कमर के नीचे गोली लगी है। घायल सुमंत सिंह को कानपुर के हैलट अस्पताल कानपुर ले जाया गया है।