Latest News नयी दिल्ली

भूटान से ऑक्सीजन का आयात करेगी असम सरकार, स्वास्थ्य मंत्री


  • गुवाहटी, । कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। ऑक्सीजन की कमी राजधानी दिल्ली से लेकर पूर्वोत्तर राज्य असम में भी हो रही है। इस बीच असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि असम सरकार ने भूटान से ऑक्सीजन का आयात करने की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भूटान में नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, इसीलिए हमने वहां से ऑक्सीजन का आयात करने का फैसला लिया है।

रेमडेसिविर का उत्पादन भी बढ़ाया जा रहा है

रविवार को मीडिया से बात करते हुए हेमंत बिस्वा ने बताया कि असम में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा से उसके पलासबाड़ी प्लांट में इसका उत्पादन बढ़ाकर 80 हजार शीशी प्रति सप्ताह करने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कहा कि असम में ऑक्सीजन की कमी वाली स्थिति भी पैदा नहीं होगी, क्योंकि हमने भूटान से ऑक्सीजन आयात करने का फैसला किया है, भूटान में ऑक्सीजन का नया प्लांट लगा है।