News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी,


उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को हो रही है। पहले चरण में 18 जिलों में उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779, क्षेत्र पंचायत के 19,313 व ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के चयन के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान कुल 11 घंटे चलेगा। कोरोना संक्रमित पीपीई किट पहनकर वोट कर पाएंगे। जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है, उनके नाम हैं- सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, प्रयागराज, महोबा, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं मतदाताओं को कोरोना महामारी से बचाने के उपाय भी किए गए हैं। मास्क अनिवार्य किया गया है। सुरक्षित दूरी का पालन भी करवाया जा रहा है। जानिए ताजा अपडेट

कोरोना काल में हो रहे इन पंचायत चुनावों को विधानसभा चुनाव 2022 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। कुल 4 चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में मतदान 19 अप्रैल को, तीसरे में 26 और चौथे में 29 अप्रैल को होगा। इसके बाद 2 मई को वोटों की गिनती होगी।