Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी: पंचायत चुनाव में मिली हार पर बीजेपी ने किया मंथन,


  • यूपी में पंचायत चुनाव में मिली हार पर बीजेपी नेताओं ने एक बैठक के दौरान मंथन किया. बैठक में बीजेपी नेताओं ने हार पर चर्चा की. इस दौरान बीजेपी की हार के तीन कारण सामने निकलकर आए.

लखनऊ. यूपी में पंचायत चुनाव मिली हार को लेकर बीजेपी में मंथन हुआ है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष और पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पंचायत चुनाव में पार्टी को मिली हार को लेकर मंथन किया गया. मंथन में बीजेपी की हार के तीन कारण सामने निकलकर आए.

ये तीन कारण हैं-

    1. कोरोना के चलते जनप्रतिनिधि प्रत्याशियों के प्रचार में नहीं निकल पाए इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा
    1. ग्राम प्रधान के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव एक साथ होने से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा
  1. पार्टी का जो ग्रास रूट वर्कर था, वह अपने चुनाव में प्रधानी बीडीसी में लगा रहा, जिसके चलते जिला पंचायत वार्ड के उम्मीदवार के प्रचार में सक्रियता नहीं दिखा पाए.