- देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. वहीं इस बीच मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ इलाके और यूपी के कुछ जिले बाढ़ के कारण परेशान हैं. इस बीच यहां बारिश कम होने का नाम भी नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान विभाग की माने तो पूर्वोत्तर राज्यों और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में अगले 4-5 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं हरियाणा और पंजाब तथा पश्चिम भारत में बारिश की संभावना कम है और दिल्ली में 16 अगस्त तक बारिश की संभावना नहीं है.
यूपी बिहार का मौसम
उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में मध्यम से तेज आधी के साथ जमीन पर बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. वहीं हिमाचल प्रधेश और उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा की संभावना है.
बंगाल का मौसम
पश्चिम बंगाल को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 11-13 अगस्त के बीच बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा झारखंड में भी आने वाली तीन दिनों भारी बारिश की संभावना है.