News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

DGCI ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज़ पर स्टडी को दी मंजूरी


  • देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच महामारी पर डबल अटैक करने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड के मिक्स डोज़ लगाने को लेकर स्टडी करने की मंजूरी दे दी। स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल करने की जिम्मेदारी वेल्लोर के क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज को मिली है।

माना जा रहा है कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज कोरोना वायरस पर अधिक असरदार साबित होगी। पिछले दिनों इसको लेकर मंजूरी की अनुमति मांगी गई थी। सीडीएससीओ की एक विषय विशेषज्ञ समिति ने मिक्स वैक्सीन के लिए 29 जुलाई को स्टडी की सिफारिश की थी।