Latest News उत्तर प्रदेश करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा परिणाम घोषित


  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के इम्प्रूवमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ऐसे में, जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके नतीजे देखे जा सकते हैं।

10वीं और 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को कक्षा 10 या कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।