- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बस्ती, वाराणसी और जौनपुर जिलें में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने इन जिलों में छापामारी की है। लखनऊ और बस्ती के हर्रैया में जहां भाजपा विधायक अजय सिंह के आवासों को खंगाला गया है वहीं उनके गांव लजघटा स्थित घर पर भी आयकर विभाग की लखनऊ और अयोध्या की टीम पहुंची। वहीं बनारस और जौनपुर में होटल कारोबारी के यहां भी आयकर विभाग की छापामारी हुई है।
वाराणसी में नाटी इमली स्थित आवास और मलदहिया कटरे पर पहुंची आयकर टीम ने दस्तावेजों को खंगाला। वहीं जौनपुर के शाहगंज में विजय जायसवाल के दो भाइयों के यहां भी कारवाई हुई। शाहगंज निवासी भाजपा नेता और बड़े शराब ठेकेदार ओमप्रकाश जायसवाल के आवास, फैक्ट्री, फ्लोर मिल, फार्म हाउस समेत पांच स्थानों पर छापे पड़े हैं। ओमप्रकाश के छोटे भाई की पत्नी गीता जायसवाल नगर पंचायत शाहगंज की अध्यक्ष हैं।
हर्रैया से विधायक हैं अजय सिंह
आयकर विभाग की छापामारी बस्ती के भाजपा विधायक अजय सिंह के घर हुई है। वह हर्रैया सीट से विधायक हैं। विधायक के हर्रैया, लखनऊ और गांव लजघटा स्थित आवासों पर छापे पड़े हैं। विधायक का लखनऊ के सहारा एस्टेट में भी घर है।