News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

येरूशलम में इजरायल की तरफ से मोसाद ने संभाला मोर्चा, फिलिस्तीन के खिलाफ उतारे टैंक


  • येरूशलम, मई 12: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग के हालात बन चुके हैं। फिलिस्तीन का कट्टरपंथी संगठन हमास इस लड़ाई के जरिए फिर से अपनी सार्थकता साबित करना चाहता है और इसके लिए कट्टरपंथी संगठन हमास पर युद्ध को बढ़वा देने के आरोप लग रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कट्टरपंथी संगठन हमास ने इजरायल के ऊपर कई रॉकेट छोड़े हैं, जिससे इजरायल को काफी नुकसान होने की आशंका है। वहीं, इजरायल ने भी हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है और रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह इजरायल ने गाजा पट्टी पर जमकर बम बरसाए हैं, जिससे काफी नुकसान होने की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हमास के खिलाफ इजरायल ने अब तक का सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। हमास ने बयान में कहा है कि इजरायली हमले में उसे काफी नुकसान हुआ है और उसके कई पुलिस स्टेशन पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। इसी बीच खबर ये है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसी मोसाद ने इजरायल की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है।

मोसाद ने संभाला मोर्चा

माना जाता है कि इजरायल की तरफ से लड़ी जाने वाली हर जंग का रूप रेखा मोसाद ही तय करता है। दुनिया की सबसे खौफनाक खुफिया एजेंसी होने का पहचान मोसाद के पास है। और इस बार भी माना जा रहा है कि मोसाद ने मोर्चा संभाल लिया है और मोसाद का साथ इजरायल की दूसरी रक्षा एजेंसियों ने देना शुरू कर दिया है। हालांकि, मोसाद किस तरह से ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। माना यही जाता है कि मोसाद जिन ऑपरेशंस को अंजाम देता है, उसका खुलासा कई कई सालों के बाद होता है। वहीं दोनों तरफ से दर्जनों रॉकेट दागे जा रहे हैं और अब सिविलियंस को निशाना बनाया जा रहा है।