News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

योगी के मंत्री का सपा पर बड़ा हमला, कहा- अखिलेश यादव ने भुगता अपने पिता और चाचा के अपमान का खामियाजा


हरदोई। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (स्वतंत्र प्रभार) ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर चुटकी ली। कहा जो अपने पिता को अपमानित कर सकता है उसके साथ ईश्वर भी नहीं होता है। जिला महिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने आए मंत्री नितिन अग्रवाल ने शिवपाल यादव का सपा में अपमान होने की भी बात कही।

पत्रकारों के शिवपाल यादव की भाजपा नेताओं से नजदीकी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता को अपमानित कर सकता है उसके साथ ईश्वर भी नहीं होता उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने का फैसला खुद शिवपाल यादव और केंद्रीय नेतृत्व को लेना है।

मैं तो यह कहूंगा कि समाजवादी पार्टी की रीढ़ नेता जी और शिवपाल यादव हुआ करते थे, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की नींव रखी उत्तर प्रदेश में उसे खड़ा किया है और जिस तरह से अखिलेश यादव अपने चाचा को अपने पिता को अपमानित करते चले आए हैं। वह किसी से छिपा नहीं है उसका खामियाजा उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें दिया भी और आगे भी देती रहेगी।