Post Views:
800
लखनऊ: पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी बीते कई महीने से सरकार के खिलाफ मुखर होते जा रहे हैं। वरुण केंद्र सरकार के साथ-साथ यूपी सरकार पर भी हमलावर हैं। अब वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश टीईटी-2021 का पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर निशाना साधा है।
वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले तो देश तथा प्रदेश में पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है। इसके बाद भी अगर कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो रहे हैं। इस दौरान भी अगर कुछ परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं। इसके बीच में भी परीक्षा किसी घोटाले में रद हो। उन्होंने कहा कि रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतजार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान।