नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh’s health improving) की तबीयत में सुधार है और हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आज उन्हें एम्स से छुट्टी मिल सकती है। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
कमर दर्द की शिकायत के साथ वह देर रात तीन बजे एम्स पहुंचे थे। तब उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय एक बार पैर फिसल जाने से उनकी कमर में खिंचाव आ गया था।
वह दवा और इंजेक्शन लेकर वह काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार देर रात दर्द अचानक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। एम्स में उनकी एमआरआइ जांच भी कराई गई है।
राजनाथ सिंह ने 10 जुलाई को मनाया अपना 73वां बर्थडे
बता दें, राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Health) ने 10 जुलाई को ही अपना 73वां जन्मदिवस मनाया। इस दौरान तमाम नेताओं ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं दी। इसका उन्होंने जवाब भी दिया था। वहीं भाजपा के कई नेताओं ने उनके आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।
हेलिकॉप्टर से उतरते समय आया था कमर में खिंचाव
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर से उतरते समय एक बार पैर फिसल जाने से राजनाथ सिंह की कमर में खिंचाव आ गया था। दवा और इंजेक्शन लेकर वह काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार देर रात दर्द अचानक बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। उन्हें एक सप्ताह आराम करना होगा, जिससे दर्द दूर करने में सहायता मिलेगी।