Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर,


दतिया, । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को मध्यप्रदेश में दतिया के पीतांबरा पीठ में दर्शन क्रूस पहुंचे। पीतांबरा मंदिर पीठ ट्रस्ट के संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों एवं पंडित पुजारियों ने उनका स्वस्तिवाचन कर स्वागत किया। एसपीजी और स्थानीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था इतनी तगड़ी थी कि रक्षा मंत्री के साथ इक्का-दुक्का लोग ही पीतांबरा मंदिर में प्रवेश पा सके। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र रक्षार्थ अनुष्ठान में भी भाग लिया और महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव की भी पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ ही रहे।

मालूम हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के काफिले में एक वाहन पर सेना का चलित शक्तिशाली मोबाइल जैमर भी लगा हुआ था। ये जैमर मां पीतांबरा मंदिर के मुख्य द्वार पर से हीं शुरू हो गया था। इसके बाद पीतांबरा मंदिर के अंदर से मोबाइल लगना बंद हो गए थे। जानकारी हो कि विशेष व्यवस्था कर मोबाइल जैमर को मंदिर के मूर्ति के सबसे समीप वाले स्थान पर स्थापित किया था। ताकि आसपास के दो किलोमीटर के एरिया में मोबाइल संचालन या अन्य टेलीफोन आदि सब बंद हो जाए। इसके लिए सेना का विशेष रूप से आईटी विशेषज्ञ राजनाथ सिंह के काफिले के साथ आए थे।