नई दिल्ली, । अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में रत्न और आभूषण निर्यात बेहतर मांग से अमेरिका, हांगकांग और थाईलैंड सहित प्रमुख देशों में 5.76 प्रतिशत बढ़कर 29.08 अरब डॉलर हो गया। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। GJEPC ने कहा कि दिसंबर 2021 में निर्यात 29.49 प्रतिशत बढ़कर 3.04 अरब डॉलर हो गया। GJEPC के अध्यक्ष कॉलिन शाह ने एक बयान में कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका, हांगकांग, थाईलैंड और इज़राइल जैसे महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्रों में छुट्टी और फेस्टिवल होने से मांग में मजबूती थी, और हमारे पास विश्वास करने का यह कारण है कि यह गति वित्त वर्ष 2022 के अंत तक जारी रहेगी।
अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान कटे और पॉलिश किए गए हीरे का निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 18 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। इसी तरह, इस अवधि के दौरान सोने के आभूषणों का निर्यात भी 25.41 प्रतिशत बढ़कर 6.91 अरब डॉलर हो गया।