Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

रसोई गैस के दाम बढ़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज,


  • लखनऊ, रसोई गैस के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। सपा अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार 19 अगस्त को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बढ़ते रसोई गैस का मुद्दा उठाते हुए कहा,

रसोई गैस के दाम 25 रुपया और बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे ‘बुझा’ दिये हैं। उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए। इतना ही नहीं, अखिलेश ने कहा, ‘महंगा सिलेंडर’ बना मुड्डा, चूल्हे पर सिक रहा है भुट्टा। #आधी_कमाई_दुगनी_महंगाई #नहीं_चाहिए_भाजपा

अखिलेश यादव यही नहीं रूके उन्होंने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा,

हवा-हवाई बातें करने वाले भाजपाइयों को समझ आ गया है कि उनके बस का कुछ भी नहीं है इसीलिए वो उप्र की हवाई पट्टियों तक को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रहे हैं और लगता है ख़ुद से ही कह रहे हैं कि ‘हम से न हो पाएगा’। भाजपाई सब कुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं। #नहीं_चाहिए_भाजपा