Latest News झारखंड नयी दिल्ली रांची राष्ट्रीय

रांची में ED का एक्शन! पत्रकार से भू-माफिया बने कमलेश के ठिकाने पर की छापेमारी


रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Land Scam) से जुड़े जमीन घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पत्रकार से भू-माफिया बने कमलेश कुमार के खिलाफ छापेमारी की।

एजेंसी ने कमलेश को पहले पूछताछ के लिए समन भेजा था और समन जारी होने के बाद वे गायब हो गया। इसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ छापेमारी की।

इस मामले में ईडी ने बीते 13 जून को रांची के गाड़ीगांव निवासी भूमि कारोबारी शेखर प्रसाद महतो उर्फ शेखर कुशवाहा को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था।

कोर्ट ने शेखर कुशवाहा को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।

इस कारण से की जा रही है जांच

इस मामले में करोड़ों की कीमत वाली जमीन को हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों के जरिए तैयार किए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच की जा रही है।

जमीन घोटाला मामला झारखंड में भू-माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक रैकेट से जुड़ा है। ईडी ने अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तर किया है।

बता दें कि जांच एजेंसी ने इस घोटाले मामले में हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर की तलाशी ली थी और तलाशी में 36 लाख, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज जब्त किए।