Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan: छह भाईयों ने इकलौती बहन का भरा 8 करोड़ का मायरा


 जयपुर। राजस्थान में नागौर जिले के शिवपुरा गांव में छह किसान भाईयों ने अपनी भांजी की शादी में आठ करोड़ एक लाख रूपये का सामान और नकदी मायरे (भात) में दी है। छह भाईयों ने सोमवार शाम को अपनी बहन के घर पहुंचकर दो करोड़ 21 लाख रूपये नकद,71 लाख का सोना,14 किलो चांदी,एक सौ बीघा खेती की जमीन,एक बीघा रहने योग्य जमीन और एक नया ट्रेक्ट्रर-ट्राली भरकर गेंहू और कपड़े उपहार के तौर पर दिए । साथ ही भाईयों ने बहनाई के सभी स्वजनों को चांदी के सिक्के भी भेंट में दिए ।

उपहार में दिए नकदी और जेवरात

जानकारी के अनुसार ढींगसरा गांव निवासी अर्जुन राम मेहरिया,भागीरथ,उम्मेदाराम, हरिराम, मेहराराम और प्रहलाद रविवार को अपने गांव ढींगसरा से तीस किलोमीटर दूर शिवपुरा गांव में अपनी इकलौती बहन भंवरी देवी का मायरा लेकर पहुंचे। भंवरी के भांजे सुभाष का सोमवार को विवाह हुआ है। सोमवार सुबह से ही विवाह की रस्में प्रारंभ हो गई।

बहन का मायरा लेकर पहुंचे छह भाईयों के वाहनों का काफिला अपने गांव से सुबह दस बजे सजावट के साथ रवाना हुआ और शाम पांच बजे पहुंचा। वाहनों के काफिले में कार,जीप,ट्रेक्ट्रर-ट्रोली,बेल-गाड़ी,दुपहिया वाहन और दो बस शामिल थे। यह काफिला करीब पांच किलोमीटर लंबा था।

भाइयों ने बहन को दिए मायरे में दो करोड़ 21 लाख रूपये नकद

देर शाम को मायरे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भागीरथ ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन को मायरे में दो करोड़ 21 लाख रूपये नकद,71 लाख रूपये का सोना,नौ लाख 80 हजार की 14 किलो चांदी,चार करोड़ 42 लाख मूल्य की एक सौ बीघा खेती की जमीन,50 लाख की कीमत का एक आवासीय भूखंड,सात लाख का अनाज से भरा ट्रेक्टर-ट्रोली,प्रत्येक स्वजन को चांदी के सिक्के और कपड़े उपहार में दिए हैं।

क्या होता है मायरा

राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी होने पर ननिहाल पक्ष की ओर से मायरा भरा जाता है। इसे भात भी कहते हैं। इस रस्म में ननिहाल पक्ष की ओर से बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के लिए कपड़े,जेवरात,रुपये और अन्य सामान दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि 15 मार्च नागौर जिले में ही तीन किसान भाईयों ने अपनी भांजी की शादी में तीन करोड़ 21 लाख रुपये का मायारा दिया था।