Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राकेश टिकैत का सोलन में युवक ने किया विरोध ,समर्थकों और युवक में हुई खूब तनातनी


  • सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध हुआ. हालांकि, केवल एक युवक ने उनका विरोध किया. युवक का कहना था कि वह मंडी में आढती है और उसकी गाड़ी सड़क पर खड़ी है, ये लोग मंडी के रास्ते में नारेबाजी कर रहे हैं. उसका माल उतरना है. बस यहां पर इसी बात पर हंगामा हो गया और धक्का मुक्की तक हो गई.

इससे पहले, सोलन की सेब मंडी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया. सेब मंडी के अध्यक्ष ने भी उनका बागवानों के साथ मिल कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया. राकेश टिकैत के पहुंचने पर उनके द्वारा नारेबाजी भी की गई. जब वह कार्यक्रम खत्म कर शिमला की ओर जाने लगे तो बागबान उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे. उस समय दो युवक वहां पहुंचे और नारेबाजी का विरोध करने लगे और कहा कि अगर ऐसी नारे बाजी की तो उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया जाएगा. इसको लेकर राकेश टिकैत के समर्थकों और विरोध में उतरे युवक में खूब तनातनी हुई. बाद में राकेश टिकैत के बॉडी गार्ड ने युवक को पीछे धकेल दिया और कहा कि यह जगह तेरे बाप की नहीं है.