नई दिल्ली, । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी यूपी के विधानसभा चुनाव में खासी रूचि है। वैसे तो किसान आंदोलन के दौरान वो पश्चिम बंगाल तक बीजेपी के विरोध में प्रचार कर चुके हैं मगर अब जब सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए उसके बाद उनके सुर में थोड़ा बदलाव जरूर आया है मगर अभी भी वो सरकार पर निशाना साधने से बाज नहीं आते हैं।
याद हो कि दिल्ली की सीमा पर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान एक बार उन्होंने ये भी कहा था कि यदि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित का ध्यान नहीं रखा तो वो लखनऊ को भी दिल्ली की तरह जाम कर देंगे। उनके इस बयान के बाद इंटरनेट मीडिया पर कई सारे मीम्स भी वायरल हो गए थे। इन मीम्स में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया गया था लिखा गया था कि दिल्ली देश की राजधानी है और लखनऊ प्रदेश की राजधानी है, इस बात का भी ध्यान रखना। किसान संगठनों ने दिल्ली की सीमा पर एक साल से अधिक समय तक धरना देकर प्रदर्शन किया, जब सरकार ने तीनों मांगे मान ली उसके बाद वो यहां से वापस अपने घरों को लौटे।