नेकपुर हॉल्ट के पास मंगलवार को कोयला लदी मालगाड़ी की 16 बोगियां हुई थी डिरेल
बिहारशरीफ (आससे)। राजगीर-तिलैया रेललाइन पर नेकपुर हॉल्ट के पास हुई रेल दुर्घटना जिसमें मालगाड़ी डिरेल हुआ है के बाद ट्रैक ठीक कर रेलवे परिचालन सुचारू करने का काम जारी है। हालांकि समाचार प्रेषण तक रेल लाइन चालू नहीं हो सका है। दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम सहित कई वरीय अधिकारी कैंप कर रहे है। ट्रैक पर गिरे कोयला को हटाया जा रहा है ताकि रेलवे रूट को चालू किया जा सके।
इस रेललाइन के बंद हो जाने से एनटीपीसी बाढ़ तक कोयला पहुंचाने में परेशानी बढ़ गयी है। प्रतिदिन इस रेललाइन से 15 जोड़ी कोयला लदी मालगाड़ियां आती और जाती थी, जो अलग-अलग रूटों से बाढ़ पहुंच रही है। हालांकि जो संभावना दिख रही है रेल ट्रैक देर शाम तक कभी भी ठीक हो सकता है, जिसके बाद इसपर गाड़ियों का ट्रायल परिचालन होगा।
बताते चले कि मंगलवार को पटरी टूटने से नेकपुर हॉल्ट के पास लगभग सौ मीटर से अधिक दूरी तक पटरी टूट गयी थी और इसी क्रम में बाढ़ एनटीपीसी में कोयला लेकर जा रहा मालगाड़ी का 16 डब्बा डिरेल हो गया था और डब्बे खेत में गिर गये थे। फिलहाल डिरेल हुए डब्बों को रेलवे ट्रैक से बाहर खेत की ओर उतारा जा रहा है।