पटना

राजगीर निबंधन कार्यालय परिसर में नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने खोला ई-स्टांप केंद्र


बिहारशरीफ। निबंधन कार्यालय राजगीर परिसर में नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा ई-स्टांप केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि निबंधन विभाग बिहार सरकार के अवर मुख्य सचिव के-के- पाठक द्वारा नालंदा जिला में अवस्थित निबंधन कार्यालय बिहारशरीफ, राजगीर एवं हिलसा में ई-स्टांप बिक्री कार्य हेतु केंद्र खोलने की अनुमति दी गयी थी। इसी परिप्रेक्ष्य में बिहारशरीफ निबंधन कार्यालय में ई-स्टांप केंद्र खोला गया और अब राजगीर निबंधन कार्यालय में भी केंद्र खोला गया।

इस केंद्र के खुलने से निबंधन का कार्य कराने वाले नागरिकों को काफी सहूलियत होगी। उन्हें अब बैंक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। साथ हीं जितनी राशि की ई-स्टांप की आवश्यकता होगी एक चालान से हीं एक स्टांप से कार्य होगी। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देना नहीं होगा। इस अवसर पर नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष पंकज कुमार, निदेशक मंडल के सदस्य विनोद कुमार, बैंक प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार, राजगीर के निबंधन पदाधिकारी मो. प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष निवास प्रसाद, अविनाश कुमार, सूर्यभूषण प्रसाद, डबलू प्रसाद, श्रवण प्रसाद, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।