पटना

राजगीर: 5.64 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क का मंत्री एवं सांसद ने किया उद्घाटन


सूबे के हर गांव व कस्बे को जोड़ा गया है सड़क से : श्रवण कुमार

राजगीर (नालंदा) (आससे)। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को सत्यानगर के पास 5 करोड़ 64 लाख की लागत से बनी 10.5 किलोमीटर लम्बी सिलाव से गोरौर तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस सड़क के बनने से सिलाव, मंजैठा, चंदौरा, कहटा, सतोखरी, केसरी बिगहा, लक्ष्मीपुर, गाजीपुर, मिल्कीपर, ननसूतबिगहा, राजाबिगहा, श्रीनगर, बढ़ौना, सत्यानगर, खरजमा, बेलदारबिगहा, किशुनाईबिगहा, मेयार, बिरजुबिगहा, गोवडीहा, खैरा सलारू, गोरौर, रटना सहित अन्य गांव के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

यह राजगीर और सिलाव दो प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क है। इससे होकर लोग नालंदा से जहानाबाद और गया को भी जा सकेंगे। उन्होंने  कहा कि सूबे की सरकार हर गांव व कस्बे को सड़क से जोड़ने का काम कर रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से बढ़ रहा है। गांवों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। लोगों को शहरों जैसी सुविधा अब गांवों में मिलने लगी है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गांवों में पक्की नाली व गली बनायी गयी है।

मंत्री ने कहा कि सड़क को बचाना ग्रामीणों का भी दायित्व है। इस पर भैंस न बांधे। घर के नाली का पानी न बहायें। सड़क को बचायें। उन्होंने खासकर दो-तीन गांव के लोगों से अपील की है कि सड़क पर जानवर को बांधकर बर्बाद न करें। इसकी रक्षा करें। इससे उन्हें ही लाभ होगा। बेहतर सड़क होगी तो वे आसानी से बाजार व अन्य काम कर पायेंगे। श्री कुमार ने कहा कि इस सड़क को संवेदक पांच साल तक मेंटेनेंस करेंगे।

सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि यह सड़क लोगों को नालंदा से जहानाबाद व गया तक पहुंचायेगी। वहीं इलाके के लोगों को बिहारशरीफ जाने में शार्टकट साबित होगी। सीधे सिलाव होते हुए वे बिहारशरीफ को जा सकेंगे। सूबे की सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए भी तेजी से काम कर रही है। पौधारोपण किया जा रहा है। हर गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से पक्की नाली व गली, हर घर बिजली, हर घर नल से जल काम हुआ है। वहीं जल जीवन हरियाली योजना के तहत पुराने नहर व पइन की उड़ाही की गयी है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा।

इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नेता दयानंद प्रसाद, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू नेता अनूप कुमार लड्डु, थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा, संवेदक प्रेम कुमार, पूर्व मुखीया एहतेशाम हसन उर्फ गुड्डू मुखिया, समीर कुमार, सोनू कुमार, भीम यादव, अजीत कुमार वर्मा, अजय पासवान सहित अन्य मौजूद थे।