Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राजधानी दिल्ली में तेज बारिश, यूपी के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी


  • राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आज मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. जहां दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त बारिश हो रही है तो कुछ राज्यों में घने बादल छाए हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 26 जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन कई स्थानों पर जलभराव के कारण परेशानी भी बढ़ गई. जिसके चलते कई स्थानों पर सड़कों पर जाम लग गया है. जिसके चलते दफ्तर जाने वाले तमाम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में 04 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, मुंबई में भी बारिश का सिलसिला जारी है.

मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी मंगलवार 31 अगस्त को बारिश होने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ, मोदीनगर और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, एटा, कासगंज, पहासू, देबाई, नरौरा, जट्टारी, खैर में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके अलावा राजस्थान के कोटपुतली और विराटनगर में भी बारिश होने की संभावना है.