Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

विधायकों के साथ बैठक के बाद पूर्व मंत्री का गंभीर आरोप


  • त्रिपुरा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन के नेतृत्व में प्रदेश के भाजपा विधायकों के एक समूह ने रविवार को अगरतला में सरकार की गलतियों की पहचान करने के लिए बैठक की। नेताओं ने कहा कि इन गलतियों को अब पार्टी नेताओं के सामने उठाया जाएगा। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बर्मन ने कहा, ‘पार्टी की गलतियों और कमजोरियों की पहचान करने के लिए ये बैठकें की गई थीं। अब हम इन्हें नेतृत्व के सामने रखेंगे। अगर इन गलतियों को दुरुस्त किया जाता है तो ये केवल पार्टी संगठन को मजबूत करेंगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और राज्य सरकार कार्यकर्ताओं की बातें सुनने की इच्छुक नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन हमने इन कार्यकर्ताओं को उनके मन की बात बोलने का अवसर दिया है। हो सकता है उनमें से कुछ ने अच्छी बातें नहीं कही हों। लेकिन वे ये बातें दुख और गुस्से में कह रहे हैं। भाजपा के सभी पुराने कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। पार्टी और सरकार उनकी बातें नहीं सुन रही हैं। हम इन मुद्दों को पार्टी और राज्य सरकार और दिल्ली में नेतृत्व के ध्यान में लाएंगे।’ उनके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के संपर्क में रहने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा, ‘मैंने उनसे संपर्क नहीं किया है। और मुझे विश्वास है कि जो आज हमारे साथ थे, उनमें से किसी ने भी टीएमसी से संपर्क नहीं किया है। मैं बाकी के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं अब जहां हूं, उससे सहज हूं।’