- जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का करीबी पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पर्रा (Senior PDP leader Waheed-ur-Rehman Parra) के खिलाफ पुलिस द्वारा एक आरोप पत्र दिखिल किया गया है. आरोप पत्र में दवा किया गया है कि नेता वहीद-उर-रहमान पर्रा आतंकवादी संगठनों के चहेते रहे हैम और साल 2007 से शुरू हुआ पत्रकार और नेता के रूप में उसका सफर ‘छल प्रपंच, धोखाधड़ी एवं पाखंड’ की कहानी रही है.
दरअसल पीडीपी के नेता और मुफ्ती के करीबी रहे पार्रा पर राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवादियों से सहयोग पाने और बदले में उनकी मदद करने जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं. आरोप के अनुसार उन्होंने कई आतंकवादी संगठनों की मदद की जिसके कारण देश में कई हमले हुए.
CIK ने NIA अदालत में किया आरोप पत्र दाखिल
CID की एक शाखा, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन कश्मीर (CIK) ने हाल ही में एक NIA अदालत में आरोप पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पारा ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आतंकवादियों के साथ हाथ मिलाया था और बदले में आतंकवादी संगठन ये सुनिश्चित करते थे कि उसकी राजनीतिक विरोधियों को निष्प्रभावी कर दिया जाए.