जयपुर। बालीवुड अभिनेत्री कट्रीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल का विवाह राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा किले में होगा। किले में बने रियासतकालीन होटल में सात से 12 दिसंबर के बीच अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। हालांकि, शादी समारोह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस बात की जानकारी सामने आई है कि होटल सात से 12 दिसंबर के लिए बुक कराया गया है । सूत्रों के अनुसार, आठ दिसंबर को विवाह होगा। विवाह समारोह में करीब 200 मेहमान शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि चौथ का बरवाड़ा स्थित किला 14वीं शताब्दी में बनाया गया था। इसमें पहले होटल संचालित था, लेकिन पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था। पिछले माह ही इसका संचालन फिर शुरू हुआ है। इसके पुन: संचालन पर बालीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शामिल हुई थीं।
गौरतलब है कि विकी कौशल का अफेयर कट्रीना कैफ से पहले एक टीवी एक्ट्रेस से थाl हालांकि बाद में उनसे उनका ब्रेकअप हो गयाl विकी कौशल का नाम टीवी एक्ट्रेस हरलीन सेठी के साथ जोड़ा जाता है, जोकि कई टीवी शो और बालीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैl दोनों विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज होने के बाद अलग हुए हैl खबरों की मानें तो हरलीन सेठी ने कहा है कि विकी कौशल का व्यवहार उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के रिलीज होने के बाद काफी बदल गया थाl इसके चलते दोनों के बीच ब्रेकअप हो गयाl