Latest News राजस्थान

राजस्थान के Hot Spot डेस्टिनेशन के लिये Spicejet ने शुरु की नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स


  1. Spicejet Direct Flights : राजस्थान के हॉट स्पॉट डेस्टिनेशन जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर के लिये SpiceJet नॉन-स्टॉप डॉयरेक्ट फ्लाइट्स शुरु कर रही. 31 अक्टूबर से स्पाईसजेट की फ्लाइट्स शुरु होगी.

SpiceJet New Flights : ठंड का मौसम आ रहा है. क्रिसमस के साथ नये साल का आगाज भी होने वाला है. इस दौरान राजस्थान जाने वाले टूरिस्टों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखी जाती है. आने वाले Festive और Tourism सीजन को भूनाने के लिये एयरलाइंस कंपनी SpiceJet ने कमर कस लिया है. Spicejet राजस्थान ( Rajasthan ) के हॉट स्पॉट्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन ( Hot-Spot Tourist Destinantion) के साथ देश के बड़े शहरों के बीच नॉन-स्टॉप डॉयरेक्ट फ्लाइट्स ( Direct Flights) की शुरुआत करने जा रही है. 31 अक्टूबर से स्पाईसजेट 28 नए फ्लाइट्स शुरु होने जा रही है.

राजस्थान के लिये नए नॉनस्टॉप फ्लाइट्स

जिन डेस्टिनेशन को SpiceJet कनेक्ट करने जा रही है उसपर गौर करें, तो उदयपुर के लिये कोलकाता, बैंगलुरु और मुंबई ( Udaipur to kolkatta, Bengaluru, Mumbai) के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट शुरु हो रही है, तो जैसलमेर के लिये दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और जयपुर ( Jaisalmer to Delhi, Mumbai, Bengaluru, Jaipur) से डॉयरेक्ट फ्लाइट सेवा की शुरुआत हो रही है. जोधपुर से मुंबई, दिल्ली और बैंगलुरु ( Jodhpur to Mumbai, Delhi and Bengaluru) के लिये डॉयरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध होगी. वहीं बागडोगरा और जयपुर ( Bagdogra to Jaipur) के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट उड़ान भरेगी. 31 अक्टूबर से इन फ्लाइट्स की शुरुआत होगी, जिसके लिये बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर और बेंगलुरु-पुणे सेक्टर में बीच दो नई फ्लाइट्स की भी शुरु करने जा रही.