Latest News राजस्थान

राजस्थान में 17 मई तक रेड अलर्ट, कोरोना वायरस के कारण रोजाना 150 लोगों की मौत


  • जयपुर, । राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बरपा रहा है। ऐसे में राजस्थान में 3 मई से 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की शुरुआत की गई है। इससे पहले बीते 15 दिन से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ था। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन व बेड की भारी किल्लत है।

मीडिया के जरिए सीएम अशोक गहलोल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। इस बार 80 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। पिछली बार 20 प्रतिशत को ही जरूरत पड़ रही थी।

आज लगभग 150 मौतें रोजाना हो रही है। पिछली बार यह संख्या पूरे वर्ष 0 से 20 तक ही थी। इस बार बच्चे, युवा व गर्भवती महिलाएं भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पिछली बार यह संख्या नगण्य थी।

सीएम के अनुसार प्रदेश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। जीवन रक्षक दवाइयां और ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है और दूसरी तरफ सप्लाई कम है, जिसका प्रबंधन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। हम उनसे बराबर मांग कर रहे हैं कि आपूर्ति बढ़ाएं। संक्रमितों का नंबर फिर दिन दूनी रात चौगुनी की गति से बढ़ रहा है।