Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया घोषित


नई दिल्ली, । RSOS 10th 12th Result 2021: आरएसओएस 10वीं 12वीं परिणाम 2021 (RSOS 10th 12th Result 2021) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज यानी कि 28 दिसंबर, 2021 को जारी किया जा चुका है।  RSOS नतीजों का ऐलान ऑफिशियल पोर्टल education.rajasthan.gov.in या rsosapp.rajasthan.gov.in पर किया गया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि,रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को उन्हें अपना नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिपोर्ट कार्ड चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।इसके अलावा अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

RSOS 10th 12th Result 2021: नतीजे चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आरएसओएस 10वीं 12वीं परिणाम 2021 की जांच करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं।अब यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे आरएसओएस परीक्षा परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। अब यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज कर के लॉगिन करें।अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरुरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा कर रख लें।