Latest News राजस्थान

राजस्थान : 18 IAS, 39 IPS के तबादले, 15 जिलों से हटाए एसपी, यहां देखें पूरी लिस्ट


  • जयपुर, । राजस्थान में अफसरों के तबादले हुए हैं। सरकार ने बुधवार रात सवा बारह बजे ट्रांसफर सूची जारी की है। प्रदेशभर में 18 आईएएस, 39 आईपीएस इधर-उधर किए गए हैं। इनमें दो एडीजी, तीन आईजी, आठ डीआईजी और 26 एसपी शामिल हैं।

त्योहारी सीजन में जारी हुई राजस्थान अफसरों की तबादलों की सूची में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। घूसकांड में फंसे आईएएस अधिकारी नीरज के पवन, प्रदीप गावंडे को हटाया गया है। जयपुर रेंज के आईजी हवा सिंह घुमारिया पर भी एसपी से विवादों के चलते गाज गिरी है।

आईएएस की 60वीं, आईपीएस की 39वीं सूची

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार बनने के 34 माह के दौरान आईएएस अधिकारियों के 60 बार तबादले किए गए हैं। इसी अवधि में आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची 39वीं बार जारी हुई है।

ये आठ डीआईजी बदले गए

1. राहुल प्रकाश : एडिशनल कमिश्नर जयपुर द्वितीय से डीआईजी एसओजी

2. गौरव श्रीवास्तव : डीआईजी सीआईडीसीबी से डीआईजी कानून

3. शरत कविराज : डीआईजी एसओजी से डीआईजी एसीआरबी

4.​ विष्णु कांत : एसीबी जोधपुर से जयपुर

5. राजेंद्र सिंह : कार्मिक विभाग से सीआईडीसबी

6. हैदर अली जैदी : पुलिस इंटेलिजेंस से एडिशनल कमिश्नर जयपुर द्वितीय

7. डॉ. रवि : डीआईजी एससीआरबी से डीआईजी कार्मिक जयपुर

8. केसी बिश्नोई : एसीबी उदयपुर से एसीबी जोधपुर

इन 15 जिलों के एसपी बदले

1. बीकानेर – प्रीति चंद्रा को हटाया, योगेश यादव को लगाया एसपी

2. अजमेर – जगदीश चंद्र शर्मा की जगह विकास शर्मा होंगे एसपी

3. पाली – कालूराम रावत को हटाकर राजन दुष्यंत को एसपी लगाया

4. बारां – विनित कुमार बंसल के स्थान पर कल्याण मल मीणा एसपी

5. झुंझुनूं – मनीष त्रिपाठी की जगह प्रदीप मोहन शर्मा एसपी

6. बाड़मेर – आनंद शर्मा की जगह दीपक भार्गव नए एसपी

7. बूंदी – शिवराज मीणा को हटाकर जय यादव को लगाया

8. भीलवाड़ा – विकास शर्मा हटाए गए, पद अभी खाली

9. श्रीगंगानगर – बाड़मेर से आनंद शर्मा को एसपी लगाया

10. झालावाड़ – किरण कैंग सिधु की जगह मेनिका सेन एसपी

11. बांसवाड़ा – कविंद्र सिंह सैनी को हटाकर राजेश मीणा एसपी

12. जालोर – श्याम सिंह की जगह अब हर्षवर्धन अग्रवाल एसपी

13. कोटा ग्रामीण – शरद चौधरी की जगह कविंद्र सिंह सैनी

14. जयपुर – रिचा तोमर जयपुर वेस्ट डीसीपी

15. जोधपुर – दिगंत आनंद जोधपुर वेस्ट डीसीपी