अलीगढ़

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने अचानक किया बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर ली बैठक


बुलंदशहर। मंगलवार को डा0 रजनीश दुबे अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
अध्यक्ष डा0 रजनीश दुबे ने सर्व प्रथम एसएलएओ० कार्यालय, कार्यालय भूलेख अधिकारी, ईआरके० पटल, आंग्ल अभिलेखागार, शस्त्र कार्यालय, शस्त्रागार, दण्डाभिलेखागर रिकार्ड रूम में पंजीकरण रजिस्टर, समस्त तहसीलों के थानेवार रिकार्ड को देखा और रिकार्ड से सम्बन्धित पत्रावलियों से मिलान भी किया। उक्त के पश्चात नजारत के अनेक रिकॉर्ड को देखा और साथ ही नजारत में कर्मचारियों की सर्विस पुस्तिकाओं पर दर्ज किए गए विवरण को देखा। इसके बाद संयुक्त कार्यालय, बिल अनुभाग, आर0आर0के0 अनुभाग, संग्रह कार्यालय तथा न्यायालय अपर जिलाधिकारी (वि/रॉ) कार्यालय का निरीक्षण कर डाक रजिस्टर, गार्ड फाइल एव रजिस्टर, भूमि संबन्धित दस्तावेज तथा अन्य पत्रवालियों को गहनता के साथ देखा और सम्बन्धित अभिलेखों से मिलान भी किया।
उक्त पश्चात डा0 रजनीश दुबे मा0 अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक भी सम्पन्न हुई।
बैठक में मा0 अध्यक्ष ने पुराने वादों का शीघ्र निस्तारण, अंश निर्धारण कार्य, घरौनी कार्य, पुराने वादों का अभियान चलाकर निस्तारण करना, चकबंदी सम्बन्धित वादों का निस्तारण, चरित्र, हैसियत प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को ससमय जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर आयुक्त श्रीमती शेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।