Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

राजा परवेज अशरफ बने पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नए स्पीकर,


इस्लामाबाद, । पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नए सत्र की शुरुआत हो गई है। इस बैठक में सबसे पहले नए स्पीकर का चुनाव किया गया है। राजा परवेज अशरफ को निर्विरोध चुना गया है। वहीं डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी को हटाने और नए स्पीकर के चुनाव पर आज वोटिंग होनी थी। लेकिन अपने खिलाफ वोटिंग में हार के डर से पहले ही सूरी ने इस्तीफा दे दिया है।

प्रस्ताव पर मतदान की अब कोई जरूरत नहीं

इस घटना के सामने आने के बाद पाक मीडिया से बात करते हुए पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक ने कहा कि अब डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत ने इस्तीफे की प्रक्रिया को निर्दिष्ट किया है जिसके अनुसार इसे गवाहों की उपस्थिति में स्पीकर के सामने पेश किया जाना है।