Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली

ओडिशा पुलिस ने अब तक 473 मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर भेजे, 11 राज्यों में की गई सप्लाई


देश में कोरोनावायरस का प्रकोप फैला हुआ है. अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की किल्लत है. इस बीच ओडिशा के राउरकेला, जाजपुर, ढेंकनाल और अंगुल जिले से देश के 11 जरूरतमंद राज्यों में अब तक 8689.626 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले कुल 473 टैंकरों व कंटेनरों को भेजा गया है. ये सभी टैंकर ओडिशा पुलिस की एस्कॉर्ट की निगरानी में भेजे गए. आधिकारिक बयान के अनुसार, रविवार को अधिक ऑक्सीजन टैंकर भेजे जाएंगे.

पिछले 17 दिनों के दौरान ऑक्सीजन के अंगुल से 47 टैंकर (780.542MT), 116 टैंकर (1828.1 MT) ढेंकनाल से, 119 टैंकर (2472.452 MT) जाजपुर से और 191 के (3604.532 MT) राउरकेला से भेजे गए हैं.

बताया गया है कि अब तक 141 टैंकर आंध्र प्रदेश भेजे गए हैं, जिसमें 2854.424 मीट्रिक टन ऑक्सीजन थी. इसके अलावा तेलंगाना से 2072.759 मीट्रिक टन ऑक्सीजन क्षमता के साथ 122 टैंकर भेजे गए हैं. तमिलनाडु को 202.04 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 10 टैंकर मिले हैं. इसी तरह, हरियाणा को 1179.222 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे 65 टैंकर मिल चुके हैं.