Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

राज्यपाल बोस का आरोप, बोले- मैं राजभवन में कोलकाता पुलिस से कर रहा असुरक्षित महसूस; CM को बताने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई


 कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस की मौजूदा टुकड़ी की वजह से उन्हें अपनी सुरक्षा को खतरा होने की आशंका है।

उनका यह बयान पुलिस कर्मियों को राजभवन परिसर खाली करने का आदेश देने के कुछ दिनों बाद आया है। हालांकि, वे अभी भी गवर्नर हाउस में ड्यूटी पर हैं।

बोस ने पीटीआई से कहा, मेरे पास यह मानने के कई कारण हैं कि वर्तमान प्रभारी अधिकारी और उनकी टीम की मौजूदगी मेरी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा, मैंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया था कि मैं राजभवन में कोलकाता पुलिस से असुरक्षित महसूस कर रहा हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राज्यपाल भवन के सूत्रों ने बताया कि बोस ने राज्य सरकार से शिकायत की है कि राजभवन में तैनात पुलिसकर्मी लगातार जासूसी कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि वे बाहर से आए किन्हीं प्रभावशाली लोगों के कहने पर ऐसा कर रहे हैं।