प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टांप, न्यायालय शुल्क व पंजीयन विभाग, रवीन्द्र जायसवाल ने उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के कुल तीन स्थानों पर लगभग एक करोड़ की लागत से होने वाले इंटरलाकिंग कार्य का शुभारंभ किया। जिला नगरी विकास अभिकरण के अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत सिकरौल वार्ड के कमिश्नर आवास के पीछे ३३.२४ लाख की लागत से होने वाले इंटरलाकिंग एवं जल निकासी , मीरापुर बसही सरसौली मलिन बस्ती में ३५.६७६ लाख की लागत से इंटर लाकिंग और गली निर्माण कार्य तथा भीम नगर सेंटर जेल रोड पर २६.९७६ लाख की लागत से होने वाले इंटर लाकिंग निर्माण कार्य का शुभारंभ किया ढ्ढ इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद संदीप त्रिपाठी, मदन मोहन दुबे, संदीप रघुवंशी, दिनेश यादव, सुशील सोनकर, अरविंद सिंह, जगदीश त्रिपाठी, संजय जायसवाल व राजेश जयसवाल समेत बड़े संख्या में स्थानीय जनता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।