Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली

राज्यसभा सांसद और प्रसिद्ध मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा का कोरोना से निधन


  1. नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और पद्मभूषण सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा का कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को निधन हो गया है। 78 वर्षीय मोहपात्रा 22 अप्रैल को कोविड के लक्षण दिखने के बाद बाद एम्स में भर्ती हुए थे। तभी से उनका इलाज जारी था। खबरों के मुताबिक रविवार दोपहर करीब चार बजे उनका निधन हो गया।

बता दें कि एक सुप्रसिद्ध शिल्पी के तौर पर रघुनाथ मोहपात्र ने ओडिशा के साथ देश व दुनिया में अपनी ख्याति स्थापित की थी। विश्वभर में उनकी कृतियों को जमकर सराहा जाता था।

उनके निधन पर पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक प्रकट किया है

प्रधानमंत्री मोदी ने मोहपात्रा को श्रद्धांजली देते हुए लिखा है कि- सांसद श्री रघुनाथ महापात्र जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने कला, वास्तुकला और संस्कृति की दुनिया में अग्रणी योगदान दिया। पारंपरिक शिल्प को लोकप्रिय बनाने की दिशा में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। मेरी सहानुभूती उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।